मोबाइल में बिना इस सेटिंग के नही चलेगा 5G, ऐसे करें On , जाने आसान तरीका

अभी हाल ही में भारत में 5G को लांच कर दिया गया है।

जिससे कि 5g के मोबाइल भारत में बहुत बहुत अधिक मात्रा में बिक रहे हैं।

लेकिन 5g मोबाइल्स में दिए गए कुछ फीचर लोगों को समझ में नहीं आ रहे हैं।

उनमें से एक फीचर्स है स्विच 5g सेटिंग जो बहुत लोगों में ऑन नहीं रहता है।

जिससे 5gमोबाइल होने के बाद भी वह 5g का मजा नहीं ले पा रहे हैं ।

तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम जानते हैं कि मोबाइल में 5g का यह सेटिंग कैसे ओपन करें।

भारत में बहुत सी जगहों पर 5g मिलने लगा है और यदि आपके मोबाइल में सेटिंग ऑन नहीं है तो इसकी सर्विस का फायदा आप नहीं उठा सकते हैं।

कैसे On करें 5G का यह सेटिंग्स ?

अधिकतर फोनों की सेटिंग्स एक तरह ही होती है लेकिन कुछ फोंस में ऑप्शन इधर-उधर होते हैं।

5G की सेटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले 5gस्मार्टफोन की सेटिंग को ओपन करना होगा

5g सेटिंग ओपन होने के बाद आपको नेटवर्क इंटरनेट या वाईफाई नेटवर्क सैटिंग्स में जाना होगा

इसके बाद वहां पर सिम नेटवर्क या कनेक्शन शेयरिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

वहां आपको नेटवर्क मोड या preferred network type में 5g/lte/3g/2g/ में आपको 5g का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

यदि आप भारत में उपलब्ध एलिजिबल एरिया में रहते हैं और बाकी क्राइटेरिया को पूर्ण करते हुए तो 5g आपके मोबाइल में चलने लगेगा

अभी बहुत से ब्रांड ने इसके लिए जरूरी अपडेट जारी नहीं की है।

इस अपडेट के बाद ही आप जियो 5जी एयरटेल 5g का इस्तेमाल कर सकते हैं

आपको करना यह है कि आप अपने फोन के अपडेट को चेक करते रहें।

और जैसे ही नया अपडेट आए उसे जरूर स्टॉल कर लो जिससे आपको 5g का ऑप्शन मिलेगा।

read also – Whatsapp ने लाया कमाल का फीचर्स, अब फोटो को कर सकते है ब्लर, जाने कैसे करें?

अभी भारत के किन किन राज्यो में 5g उपलब्ध है ?

यह प्रश्न अधिकतर लोगों का रहता है कि अभी भारत में किन किन राज्य में 5g की सुविधा उपलब्ध है तो आपको हम बता दें कि अभी एयरटेल 5जी सर्विस दिल्ली मुंबई हैदराबाद चेन्नई बेंगलुरु नागपुर सिलीगुड़ी वाराणसी में उपलब्ध है।

और जिओ 5G का सर्विस अभी वाराणसी कोलकाता मुंबई दिल्ली चेन्नई में उपलब्ध है धीरे-धीरे यह भारत के सभी राज्यों में पहुंचेगा।

निष्कर्ष –

इस पोस्ट के माध्यम से आपने स्मार्टफोन में 5G सेटिंग से जुड़ी जानकारी हासिल की

आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.

तथा यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देंगे धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here